03 September, 2019

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया

प्रेरणा ऐप के विरोध और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। अंत में एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा। अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने प्रेरणा ऐप पर सेल्फी व्यवस्था लागू की है, जो व्यवहारिक नहीं है। इसलिए इसकी व्यवहारिकता पर फिर से विचार करते हुए शिक्षक हित में फैसला लिया जाए। पुरानी पेंशन की बहाली, अंतरजनपदीय स्थानांतरण हर वर्ष करने, चयन वेतनमान पूरे प्रदेश में लगवाने संबंधी आदेश जारी करने की भी मांग शिक्षकों ने की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनुराग पांडेय अंतरजनपदीय शिक्षकों की वरिष्ठता विसंगति को दूर कराने और एमडीएम के संचालन में ग्राम प्रधानों के स्तर से आ रही परेशानियों के निदान की भी मांग की। प्रदर्शन में जिला महामंत्री रितु त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, अजय सिंह, भारतेंदु त्रिपाठी, विवेकानंद पांडेय, शांतिभूषण द्विवेदी, रवि शंकर प्रसाद, भूपेंद्र कुमार सिंह, अर¨वद मिश्र, ओम प्रकाश वर्मा आदि शामिल रहे।

प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: