29 December, 2020

वर्ष 2021 के अवकाश की सूची में 32 छुट्टियां,चार अवकाश रविवार को, पूरा पढ़ कर ले अवकाश की जानकारी

 

प्रयागराज - Prayagraj Breaking News : वर्ष 2021 के अवकाश की सूची जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जारी कर दी है। नए साल में अस्थानी, सार्वजनिक, कार्यकारी और निर्बंधित कुल मिलाकर 32 अवकाश कर्मचारियों को मिलेंगे। इसमें 28 मार्च को होली, 25 अप्रैल को महावीर जयंती,15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व 22 अगस्त को रक्षाबंधन का सार्वजनिक अवकाश रविवार को होगा।


14 जनवरी को मकर संक्रांति, 11 फरवरी को मौनी अमावस्या व 15 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

इस बार तीनों स्थानीय अवकाश माघ मेले में ही मिलेंगे दो कार्यकारी अवकाश घोषित किए गए हैं। 20 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर कार्यकारी अवकाश रहेगा। निर्बंधित अवकाश के लिए 30 तारीख को का ऐलान किया गया है। इसमें लोग कोई दो अवकाश ले सकेंगे। बैंक में कोषागार में 1 अप्रैल को अवकाश रहेगा। कार्यकारी अवकाश 5 दिन काम करने वाले विभागाध्यक्ष कार्यालय में लागू नहीं होगा।

वर्ष 2021 के अवकाश की सूची में 32 छुट्टियां,चार अवकाश रविवार को, पूरा पढ़ कर ले अवकाश की जानकारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: