13 March, 2021

मिशन प्रेरणा के यू-ट्यूब सत्र में केबल 25 फीसद ही शिक्षक ले रहे रुचि

प्रयागराज - Latest News on Prayagraj : मिशन प्रेरणा के तहत राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से हर महीने हेड टीचर यू-ट्यूब लाइव का आयोजन हो रहा है। इसमें अधिकांश शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय ने कहा कि फरवरी में


यूट्यूब सत्र में मात्र 30,000 सदस्य ही मौजूद रहे। यह आंकड़ा कुल सदस्यों का करीब 25 फीसद है। जारी पत्र में कहा कि 16 मार्च यू-ट्यूब सत्र 11 से 12:30 बजे में सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। जिम्मेदारी प्रदेश के सभी डायट के प्राचार्य, बीएसए, बीईओ, एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर व प्रधानाध्यापकों को दी गई है।

 

मिशन प्रेरणा के यू-ट्यूब सत्र में केबल 25 फीसद ही शिक्षक ले रहे रुचि Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: