25 April, 2021

सदर कोतवाली पुलिस ने खानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रेडकार्ड जारी कर दिया

औरैया। सदर कोतवाली पुलिस ने खानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रेडकार्ड जारी कर दिया। पुलिस को शिक्षक से शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा है, जबकि जिला निर्वाचन विभाग ने शिक्षक की चुनाव में ड्यूटी का पत्र जारी किया है। पुलिसिया कार्रवाई से परेशान शिक्षक ने कहा कि वे निर्वाचन आयोग के साथ ही उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे। उधर, कोतवाली पुलिस किसी के द्वारा नाम देने की बात कहकर सफाई दे रही है।



शहर के खानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिन्नत उल्ला को पुलिस की ओर से शनिवार को रेडकार्ड जारी किया गया है। रेडकार्ड उन्हें जारी किया जाता है, जिनसे चुनाव में शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा हो। पुलिस की इस कार्रवाई से शिक्षक परेशान हैं। मिन्नत उल्ला ने बताया कि वे 1994 से शिक्षा विभाग मेेें कार्यरत हैं।


तब से जितने भी चुनाव हुए हैं, सभी में निष्ठा से ड्यूटी निभाई है। इस बार उनकी ड्यूटी सहार ब्लाक क्षेत्र में रिजर्व में लगी है। एक तरफ जिला निर्वाचन विभाग उन पर विश्वास करके चुनाव में ड्यूटी पर भेज रहा है, दूसरी तरफ सदर कोतवाली पुलिस रेडकार्ड जारी कर पाबंद कर रही है।
वह समझ नहीं पा रहे हैं कि चुनाव ड्यूटी पर जाएं या फिर घर के अंदर पाबंद होकर रहें। कहा कि चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे। इस संबंध में एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि शिक्षक को रेडकार्ड किन परिस्थितियों में जारी किया गया, इसका पता लगाया जा रहा है।

 

सदर कोतवाली पुलिस ने खानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को रेडकार्ड जारी कर दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: