12 May, 2021

जान गंवाने वालों के आश्रितों को नौकरी देगा आयकर विभाग

 कानपुर : कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वाले आयकर अधिकारियों और कर्मचारियों के आश्रितों का जीवन ठीक से चलता रहे, इसके लिए जल्द ही विभाग मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी देगा। आयकर विभाग ने देश भर में ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वजन से जल्द फार्म भरवाने के लिए कहा है।



इस संबंध में आयकर विभाग के मानव संसाधन विभाग निदेशालय के संयुक्त निदेशक शिबांका दास बिस्वास ने सभी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं। कोरोना काल के दौरान आयकर विभाग ने अपने 100 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी खोए हैं। इतनी बड़ी सख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के निधन पर आयकर विभाग ने खुद ही पहल कर सभी प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त को अपने क्षेत्र में ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वजन से जल्द ही संपर्क कर कागजी कार्यवाही पूरी कराने को कहा है ताकि वे जल्द से जल्द इस कार्य को आगे बढ़ा सकें।

जान गंवाने वालों के आश्रितों को नौकरी देगा आयकर विभाग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: