लखनऊ : प्रदेश सरकार गरीबों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन का दायरा और बढ़ाने जा रही है। इससे प्रदेश में और अधिक बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। सरकार ने 60 लाख से अधिक बुजुर्गों को पेंशन देने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में 51 लाख से अधिक बुजुर्गों को 500 प्रति माह पेंशन मिल रही है। अगले महीने सरकार गरीब बुजुर्गों को तीन महीने की पेंशन देगी।
दरअसल,
वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के
गरीब बुजुर्गों को प्रदेश सरकार 500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देती है। वर्ष
2017 में जब योगी सरकार बनी थी, उससे पहले 36 लाख बुजुर्गों को ही यह पेंशन
दी जाती थी। सरकार ने धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ा दिया। इस साल मार्च में
सर्वाधिक 51.21 लाख बुजुर्गों को सरकार ने पेंशन दी। अब सरकार इसका और
विस्तार करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार वृद्धावस्था पेंशन के सबसे अधिक
प्रकरण महराजगंज, बलिया, एटा, मऊ, औरैया, गोंडा, इटावा, महोबा, प्रतापगढ़,
फतेहपुर में लंबित हैं। सरकार ने इन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश
दिए हैं। समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि सभी जिलों को
अपने-अपने यहां पेंशन के प्रकरण शीघ्र निस्तारित कर पात्रों को पेंशन
दिलवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि पात्र बुजुर्गों को पेंशन
देने के लिए बजट की कोई कमी नहीं है।
0 comments:
Post a Comment