प्रयागराज : राजकीय डिग्री कालेजों के लिए प्रवक्ता पद के चयनितों का ब्योरा गुरुवार को लाक हो गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से कराई जा रही आनलाइन काउंसिलिंग में हिस्सा ले रहे चयनितों ने आसन व्यवस्था के
लिए कालेज का विकल्प निदेशालय की वेबसाइट पर वरीयता क्रम के अनुसार भरा है। निदेशालय शुक्रवार को डेटा प्रोसेसिंग करेगा, जबकि काउंसिलिंग का परिणाम 21 जून को जारी किया जाएगा। चयनितों के लिए कालेज आवंटन की सूची जारी हो जाएगी। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सीधी भर्ती के तहत अलग-अलग भविष्य में प्रवक्ता पद पर 507 अभ्यर्थियों का चयन किया है। उच्च शिक्षा निदेशालय उन्हीं चयनितों की आनलाइन काउंसिलिंग करा रहा है।
0 comments:
Post a Comment