25 September, 2021

मिड डे मील वितरण के दौरान अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रओं से भेदभाव

 मैनपुरी: मिड डे मील वितरण के दौरान अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रओं से भेदभाव करने वाली दो रसोइया बर्खास्त कर दी गई हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापिका को भी निलंबित किया गया है।


मुख्य विकास अधिकारी ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। बेवर ब्लाक के परिषदीय विद्यालय दौदापुर में अनुसूचित जाति के बच्चों के खाने के बर्तन अलग रखे जा रहे थे। एलआइयू ने भी इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

मिड डे मील वितरण के दौरान अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रओं से भेदभाव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: