बहराइच : आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन से पयागपुर विधायक
सुभाष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बकाया मानदेय
भुगतान व संविदा बहाल करने की मांग की गई ।
जिलाध्यक्ष
पंकज कुमार गिरि ने बताया कि साक्षर भारत मिशन के तहत संविदा पर शिक्षा
प्रेरक व समन्वयक की तैनाती की गई थी। 31 मार्च 2018 के बाद संविदा
नवीनीकरण न होने से कर्मी परेशान हैं। मानदेय भी बकाया है। विधायक को सौंपे
गए ज्ञापन में प्रेरकों व समन्वयकों की संविदा बहाल करने, 24 माह का बकाया
मानदेय भुगतान व शिक्षा प्रेरकों के प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री से
वार्ता कराने की मांग की गई है। इस मौके पर भालेंदु भूषण अवस्थी, केबी
पांडेय, उमाधर आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment