शिक्षक भर्ती में स्नातक में 50 प्रतिशत से कम अंक वालों को शामिल
करने के हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद समय की कमी से आवेदन न कर पाने वाले
प्रतियोगी धरने पर बैठे हैं। बागपत से आई रागिनी, अल्का सुषमा, प्रतिमा,
विक्रम सिंह, राजू, मेरठ से नंदिनी वर्मा, अंतिका पालीवाल, अयुद्ध सैनी,
विवेक पाठक, अलीगढ़ से हनी देवी, पुष्पा देवी, अरुण आहूजा, हाथरस के अभिनव,
करन जौहर आदि ने कहा कि आवेदन का मौका मिलने की जानकारी इंटरनेट मीडिया से
मिलने पर वह अपने जिलों से यहां परीक्षा नियामक कार्यालय पहुंचे तो आवेदन
के लिए बच्चे कुछ घंटों का समय खत्म हो गया था।
धरने
की अगुवाई कर रहे युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि आवेदन के लिए
अगर आनलाइन का विकल्प दिया गया तो सभी आवेदन कर पाते। आफलाइन का विकल्प दिए
जाने से तमाम पात्र अभ्यर्थी छह-सात सौ किमी दूरी तय कर समय पर नहीं पहुंच
सके।
0 comments:
Post a Comment