वाराणसी। शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में बेसिक शिक्षा
अधिकारी और जिला समन्वयक के फर्जी हस्ताक्षर से दाखिले का एक और मामला
सामने आया है। | बाकायदा सिफारिश पत्र भी मुहर भी लगी थी। जांच में खुलासा
होने पर बच्चे का दाखिला निरस्त कर दिया गया है। ताजा मामला ज्ञानदीप
एकेडमी चितईपुर का है। धर्मेंद्र कुमार के पुत्र अयान राज का स्कूल में
दाखिला हुआ। अब जब स्कूल ने शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए बच्चे का प्रमाणपत्र
बीएसए कार्यालय भेजा तो मामला पकड़ में आया। जिले में अब तक फर्जी
हस्ताक्षर के आधार पर आरटीई में 20 से ज्यादा दाखिले के मामले सामने आ चुके
हैं।
Home /
आरटीई के अंतर्गत बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर से हुआ दाखिला,बच्चे का दाखिला निरस्त
05 October, 2021
आरटीई के अंतर्गत बीएसए के फर्जी हस्ताक्षर से हुआ दाखिला,बच्चे का दाखिला निरस्त
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment