21 October, 2021

बड़ी राहत: जहां हैं वहीं पर परीक्षा दे सकेंगे सीबीएसई छात्र

 नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-वन की परीक्षा में शामिल होने वाले उन छात्र-छात्रओं को बड़ी राहत दी है, जो कोरोना के चलते अब भी अपने स्कूल से दूर किसी अन्य शहर में रहकर आनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे विद्यार्थियों को टर्म-वन परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का मौका मिलेगा।



सीबीएसई द्वारा बुधवार को जारी सकरुलर में कहा गया है कि जानकारी में आया है कि बहुत से छात्र अभी भी अपने स्कूल वाले शहर में नहीं हैं, वे कहीं और रह रहे हैं। ऐसे छात्र अपने स्कूल के माध्यम से सीबीएसई से अपने परीक्षा केंद्र का शहर बदलने का अनुरोध कर सकेंगे। इस बारे में छात्रों को जल्दी ही सीबीएसई द्वारा सूचित किया जाएगा कि वह कब से अपने स्कूल में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सकरुलर में कहा गया है कि छात्रों से मिले अनुरोधों को स्कूल आनलाइन माध्यम से सीबीएसई को भेजेंगे। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं व 12वीं की टर्म-वन परीक्षा की डेटशीट जारी की थी। इस वर्ष कोरोना के चलते सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है। टर्म एक की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित होने जा रही है। टर्म दो की परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से होंगी।


बड़ी राहत: जहां हैं वहीं पर परीक्षा दे सकेंगे सीबीएसई छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: