लखनऊ : प्रदेश में मंगलवार से विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान हफ्ते भर तक चलाया जाएगा। सोमवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त व डीएम को निर्देश दिए कि साफ-सफाई पर जोर दिया जाए।
उन्होंने
कहा कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाए किए
जाएं। उन्होंने बेहतर ढंग से टीकाकरण अभियान चलाने के लिए शाहजहांपुर,
इटावा, आजमगढ़ और गौतम बुद्ध नगर आदि जिलों की प्रशंसा की।
मुख्य
सचिव ने सभी मंडलायुक्त व डीएम को निर्देश दिए कि वह राज्य कर्मचारियों की
समस्याओं का निस्तारण करने में तत्परता दिखाएं। मुख्य सचिव ने सभी डीएम को
निर्देश दिए कि बैंकर्स के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के
लंबित प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
0 comments:
Post a Comment