आगरा में सभी बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यालय भी
सोमवार से खुल जाएंगे। कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालय और उच्च शिक्षण
संस्थान पहले ही खुल गए थे। यूपी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार
से घरेलू वार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू करा दी जाएंगी
आगरा
के आरबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. यतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि
कक्षा 10 व 12 के साथ कक्षा 11 के कृषि के छात्रों की प्री-बोर्ड परीक्षाएं
और कक्षा छह से आठ और कक्षा 09 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से कराई
जाएंगी। परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही बना लिया गया था। शिक्षकों के माध्यम
से विद्यार्थियों तक पहुंचवा दिया गया है।
महाराजा
अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अतुल कुमार जैन ने बताया कि
सोमवार से उनके यहां भी वार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी।
विद्यार्थियों को सूचित कर दिया गया है। कक्षा 09 व 11 के साथ कक्षा छह से
आठ के विद्यार्थियों की भी परीक्षाएं कराई जा रही हैं।इस सत्र में पहली बार
पूरी क्षमता में विद्यार्थी विद्यालय पहुंचेंगे
परिषदीय
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चालू शैक्षणिक सत्र में
विद्यार्थी पहली बार पूरी क्षमता में विद्यालय पहुंचेंगे। रोस्टर से बुलाए
जाने के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। जबकि अप्रैल 2021 से 30
दिसंबर तक विद्यालय रोस्टर से ही संचालित किए जा रहे थे।
31
दिसंबर से शीतकालीन अवकाश हो गया था, इसके बाद कोरोना की वजह से विद्यालय
बंद कर दिए गए। करीब डेढ़ माह बाद परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थी
पहुंचेंगे। यूटा के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि शिक्षकों को
विद्यालय में विद्यार्थियों का ध्यान रखने का दिशा-निर्देश दिया गया है।
पूरी क्षमता में विद्यार्थी पहुंचेंगे।अब ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जाएगी
अप्सा
के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि 14 फरवरी से सभी कक्षा के
विद्यार्थी स्कूलों में पहुंचेंगे। कोरोना प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित
कराया जाएगा। छुट्टी होने के बाद भी विद्यार्थियों को सुरक्षित तरीके से घर
भेजा जाएगा।
अभिभावकों से अपील की है कि वह
विद्यार्थियों को स्कूल भेजने में मदद करें। सत्र में 20 से 21 दिन का ही
कार्य दिवस है। अब ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जाएगी। विद्यार्थियों को स्कूल
में भौतिक रूप से पढ़ना होगा और प्रैक्टिकल करने होंगे
0 comments:
Post a Comment