बीएसए के निर्देश पर बीईओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण
बिल्हौर
खंड शिक्षाधिकारियों ने मंगलवार को स्कूलों का निरीक्षण किया तो शिक्षकों
की पोल खुल गई कई स्कूल बंद मिले तो कई शिक्षक नदारद रहे। बीईओ ने रिपोर्ट
बीएसए को भेज दी है।
मंगलवार
को बीएसए पवन तिवारी के निर्देश पर बिल्हौर बीईओ रवी कुमार सिंह ने ककवन
ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि
जोगिनडेरा प्राथमिक स्कूल बंद मिला, मनावा स्कूल में दो शिक्षक अनुपस्थित
मिले, इसी तरह हम्मननिवादा कुरेह स्कूल बंद मिला। उधर प्राथमिक और जूनियर
लोधनपुरवा, नया निवादा स्कूलों में शिक्षक कार्य होता पाया गया। भवन निवादा
स्कूल में शिक्षक मिले। सभी की निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी
गई है।
उधर, ककवन के बीईओ कमलेश गुप्ता ने बताया कि बिल्हौर के
10 स्कूलों का निरीक्षण किया। इसमें प्राथमिक स्कूल लक्ष्मणपुर मिश्रान में
4 शिक्षक गायब मिले, दुकापुर विद्यालय में 2 शिक्षक जबकि धमनी निवादा और
औरावरी गांव के प्राथमिक स्कूलों में एक-एक शिक्षक गायब मिला रिपोर्ट बीएसए
को भेजी गई है।
0 comments:
Post a Comment