लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षिक
सत्र 2022-23 में बीएड पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन का
कार्यक्रम वेबसाइट www.ignou.ac.in सोमवार को जारी कर दिया। आनलाइन आवेदन
17 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। इसमें स्नातक या परास्नातक में 50 फीसद अंक
वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री वाले
अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 55 फीसद अंक होना जरूरी है।
इग्नू
क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की वरिष्ठ निदेशिका डा. मनोरमा सिंह ने बताया कि वे
शिक्षक जिन्होंने रेगुलर मोड से एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
प्रारंभिक अध्यापिक शिक्षा में किया है तथा स्नातक व परास्नताक न्यूनतम 50
फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थियों को न्यूनतम प्रतिशत में पांच फीसद अंकों
की छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए
इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन सकते हैं। बीएड
प्रवेश परीक्षा के लिए 1000 रुपए शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान क्रेडिट
कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा 24
अप्रैल को कराने की तैयारी है। जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम शेड्यूल वेबसाइट
पर जारी कर दिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment