27 June, 2017

स्कूल में गंदगी मिली तो शिक्षकों पर कार्रवाई

एक जुलाई से खुलने वाले कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में गंदगी मिलती है तो सीधे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। स्कूल खुलने के एक सप्ताह के अंदर स्कूल की कक्षाओं या स्कूल परिसर में गंदगी का निस्तारण कराने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर डाली गई है। शिक्षकों को ही सफाई की व्यवस्था करनी है। स्कूल के फंड में शासन की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए भी बजट भेजा जाता है।

ऐसे में सफाईकर्मी बुलाकर सफाई चाक-चौबंद रखना शिक्षकों के हाथ में होगा। जिले में 2511 सरकारी स्कूल हैं जिनमें करीब 2.47 लाख बच्चे पढ़ते हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर प्राइमरी के 1523 हेडमास्टर और 4182 सहायक अध्यापक समेत 5705 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं। वहीं जूनियर हाईस्कूल में 196 हेडमास्टर व 1850 सहायक अध्यापक समेत 2046 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं। 5705 व 2046 समेत जिले में कुल 7751 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं। अफसरों का कहना है कि अगर सभी शिक्षक पूरी ईमानदारी से सफाई व्यवस्था पर ध्यान दें तो स्कूलों की सूरत बदल सकती है।

स्कूल में गंदगी मिली तो शिक्षकों पर कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: