11 May, 2021

यूपीपीएससी के नए अध्यक्ष संजय श्रीनेत के अगले सप्ताह पदभार ग्रहण करने की उम्मीद

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय श्रीनेत अगले सप्ताह पदभार ग्रहण कर सकते हैं। आयोग के अधिकारियों को मौखिक सूचना मिली है कि श्रीनेत 20 मई के करीब पदभार ग्रहण करने आ सकते हैं। इनके आने का लिखित कार्यक्रम जल्द जारी होने की उम्मीद है।


आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार का कार्यकाल 17 अप्रैल को खत्म हुआ था। नए अध्यक्ष के रूप में 18 अप्रैल को संजय श्रीनेत का नाम घोषित कर दिया गया। उम्मीद थी कि एक सप्ताह के अंदर वो कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। लेकिन, कोरोना संक्रमण के कारण उनकी नियुक्ति का कार्यक्रम टलता गया। श्रीनेत 1993 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व ईडी में नार्दर्न रीजन के स्पेशल डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे।

यूपीपीएससी के नए अध्यक्ष संजय श्रीनेत के अगले सप्ताह पदभार ग्रहण करने की उम्मीद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: