करछना:- करछना में शनिवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की हकीकत देखने एसडीएम अमृता सिंह स्कूलों में पहुंच गईं। इस दौरान उन्होंने मुंगारी, घोड़ेडीह, बसही समेत आदि स्कूलों में बीएलओ की लापरवाही पर फटकार लगाई। कहा कि सभी कर्मचारी और अधिकारी घर-घर पहुंचकर पात्र लोगों को मतदाता बनाएं। महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
करछना में मतदाता बनाने और मृतकों के नाम सूची से विलोपित करने का अभियान तेज कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में जाकर कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने सोढ़िया, अरैल के गांवों में ग्रामीणों से मतदाता बनने की अपील की। साथ ही मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े कर्मचारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कई स्कूलों में मतदाता रैली के लिए तैयारी की गई।
Home /
स्कूलों में बीएलओ की लापरवाही पर फटकार लगाई
14 November, 2021
स्कूलों में बीएलओ की लापरवाही पर फटकार लगाई
Related Articles :
छह हजार की चौकीदारी के लिए लाइन में ग्रेजुएट भी बेरोजगारी का आलम यह है कि चौकीदारी के लिए स्नातक भी लाइन में लगे हैं। जिले के संचालित 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयो ...
शिक्षा जगत के मुद्दे चुनावी चर्चा से बाहर कोराना संक्रमण के दौर में होने जा रहे प्रदेश विधानसभा के चुनाव शिक्षा जगत के मुद्दे अभी तक चर्चा में जगह नहीं बना पाए हैं। चुना ...
आगामी सत्र से यूजी और पीजी में साइबर सुरक्षा की पढ़ाई अनिवार्य विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के छात्र साइबर सिक ...
डीआईओएस और लिपिक पर मुकदमा, तहरीर में शिक्षिका की मौत का बताया गया जिम्मेदार कोर्ट के निर्देश पर मैनपुरी के डीआईओएस और उनके कार्यालय के पूर्व पटल सहायक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप ...
अध्यापकों से बूथ लेबल अधिकारी (BLO) पद का कार्य लेने पर रोक, राज्य सरकार से तीन सप्ताह में मांगा जवाब प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीनियर बेसिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों को बूथ लेबल अधिकारी के रूप में तैनात करने पर रोक लगा दी ...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment