04 March, 2022

सीबीएसई के टर्म-एक के रिजल्ट में देरी का प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ेगा असर

 नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा अभी तक टर्म-एक की परीक्षाओं का परिणाम और 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियां नहीं जारी की गई हैं। इसमें लगातार हो रही देरी से विद्यार्थियों में निराशा का माहौल बन रहा है। इस सत्र में देश के 20 लाख से अधिक विद्यार्थी सीबीएसई की टर्म-दो की परीक्षा में शामिल होंगे।



कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के मुताबिक, बोर्ड की ओर से हो रही इस देरी का असर उनकी बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी पड़ेगा। न तो वे सही से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे और न बोर्ड परीक्षाओं की। विद्यार्थियों ने कहा कि टर्म-एक का परिणाम जनवरी तक जारी होने की बात थी, जबकि टर्म-दो की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल में होने वाली थीं। लेकिन, बोर्ड ने टर्म-एक के परिणाम की घोषणा अभी तक नहीं की। वहीं, टर्म-दो की परीक्षाओं की तिथियां भी जारी नहीं की गई हैं। परीक्षाएं भी अप्रैल के अंत में शुरू करने की बात कही गई है।

सीबीएसई के टर्म-एक के रिजल्ट में देरी का प्रतियोगी परीक्षाओं पर पड़ेगा असर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: