(बस्ती )। परिषदीय विद्यालयों में नये सत्र केे लिए बच्चों के नामांकन को लेकर मिले लक्ष्य को पूरा करने मे शिथिलता बरतने पर बीईओ रामनगर नीरज सिंह ने सख्त कदम उठाया है। स्थिति पर नराजगी जताते हुए 6 विद्यालयों को नोटिस दिया है। आगामी 25 अप्रैल तक हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का अल्टीमेटम भी दिया है। तय समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा न करने वाले शिक्षकों का अप्रैल का वेतन बाधित कर दिया जाएगा।
बीईओ
शुक्रवार को बीआरसी पर न्याय पंचायत की बैठक के दौरान नामांकन की समीक्षा
कर रहे थे। उन्होंने बताया कि समीक्षा में रामनगर ब्लॉक के प्राथमिक
विद्यालय हरिहरपुर की स्थिति सबसे खराब मिली। यहां लक्ष्य 33 के सापेक्ष
अभी तक मात्र चार छात्रों का ही नामांकन होना पाया गया। इसी क्रम में
तुरकौलिया मे 53 के सापेक्ष मात्र छह, कंपोजिट कन्या नरखोरिया मे 70 के
सापेक्ष मात्र 25 बच्चे, प्राथमिक विद्यालय टेढ़ीकुइयां में 75 के सापेक्ष
मात्र 19, प्राथमिक विद्यालय बस्ती नाथू में 89 के सापेक्ष मात्र 10 और
कंपोजिट नौवागांव मे लक्ष्य140 के सापेक्ष मात्र 12 छात्रों का ही नामांकन
पाए जाने पर नोटिस जारी किया है। बताया कि नए सत्र के लिए जिले से 2810
छात्रों के नामांकन कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष अभी तक
मात्र 1329 नामांकन ही हो सका है। इस मौके पर शिक्षक रामअवतार, विजय कुमार,
स्वदेश कुमार, अरविंद कुमार, समशुलहुदा, अतुल मौर्या, जाकिर हुसैन, राजेश
कुमार मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment