23 September, 2017

सहायक अध्यापकों (याची) की गलत नियुक्ति मामले में सुनवाई टली, अब हाईकोर्ट 7 अक्टूबर को करेगा सुनवाई

दिनांक 22/09/2017 को 839 तदर्थ/औपबंधिक की सुनवाई अनलिस्टेड में माननीय अरुण टंडन एवं माननीय ऋतुराज अवस्थी जी की कोर्ट में 9 नंबर पर थी लेकिन आज मात्र कोर्ट 1 बजे तक ही थी इसलिए नंबर नही आ पाया क्योकि आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में 19 नए न्यायमूर्तियों का शपथ ग्रहण समारोह था । पूर्व के आदेश में कोर्ट ने सभी 839 में नियोक्ताओं का डेटा अथॉरिटी द्वारा तलब किया था। आज अथॉरिटी बेसिक शिक्षा सभी नियोक्ताओं का डेटा लेकर कोर्ट में उपस्थित थे जिसमें कोर्ट में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उपसचिव बेसिक शिक्षा, एवं टेट 2011 आयोजित कराने वाले सचिव माध्यमिक शिक्षा स्वयं कोर्ट में रिकॉर्ड सहित मौजूद थे। लेकिन दुर्भाग्यवश नंबर नही आया। मामले की अगली सुनवाई दिनांक 7 अक्टूबर को होगी चूंकि 7 अक्टूबर को शनिवार है अतः संभवतः इस बार कोर्ट शनिवार को भी बैठेगी।

सहायक अध्यापकों (याची) की गलत नियुक्ति मामले में सुनवाई टली, अब हाईकोर्ट 7 अक्टूबर को करेगा सुनवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: latestuptetnews

0 comments: